गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार और किसानों के बिच कृषि बिल को लेकर चल रहे विवाद के लिए केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. हार्दिक पटेल ने इस गतिरोध के लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए केंद्र सरकार के रवैये को गलत बताया है. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में किसान आन्दोलन को बदनाम करने की कोशिशों में लगे उन तमाम लोगो को भी आड़े हाथों लिया है जो कि आन्दोलन में किसानों के पिज़्ज़ा खाने जैसे बातों ख़ूब बढ़ा चढ़ा रहे हैं मगर ठंड और किसानों की समस्यायों को नजरअंदाज कर रहें हैं. हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में आम लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग किसानों का साथ दें.

हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा,” लंगर के पिज़्ज़े तो तुम्हें दिख गये, दिसम्बर की ठंड तुम्हें नहीं दिखी। ढूँढने में लग गए तुम देशद्रोही, इन किसानों में रिटायर फ़ौजी तुम्हें नहीं दिखे। फ़ंडिंग किसने की यह तुम पूछते हो, लॉक डाउन में किए दान तुम्हें नहीं दिखे। किसान भाइयों का साथ दीजिए और किसान एकता को एकजुट रखिए। “
लंगर के पिज़्ज़े तो तुम्हें दिख गये,
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 9, 2021
दिसम्बर की ठंड तुम्हें नहीं दिखी।
ढूँढने में लग गए तुम देशद्रोही,
इन किसानों में रिटायर फ़ौजी तुम्हें नहीं दिखे।
फ़ंडिंग किसने की यह तुम पूछते हो,
लॉक डाउन में किए दान तुम्हें नहीं दिखे।
किसान भाइयों का साथ दीजिए और किसान एकता को एकजुट रखिए।