हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के लिए अछि खबर आई है. ये खबर बता रही है कि पहाड़ी इलाकों में कांग्रेस मजबूत स्तिथि में है. रामपुर नगर परिषद् चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भाझ्पा को जोड़ का झटका दिया है.परिषद के 9 वार्ड में से कांग्रेस पार्टी को 7 वार्डों पर जित मिली है वहीं निर्दलीय और बीजेपी को एक एक सीट से संतुष्ट होना पड़ा है. मात्र वार्ड नंबर 4 पर बीजेपी प्रत्यासी ने भाजपा की लाज बचा ली. हालाँकि यहाँ जीत का अंतर बहुत कम था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है.