बिहार चुनाव में अपने दम पर पूरे सत्ता के सामने चुनौती के रूप में खुद को स्थापित कर चुके राजद नेता तेजस्वी यादव फुल फॉर्म में हैं. जहाँ चुनावी रैली करने में उन्होंने अपने हीं पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो वहीं लोगो को ये भी आस बांध दी है कि बिहार से NDA की विदाई की शुरुवात होगी. बिहार में इस बार चुनाव काफ़ी दिलचस्प हो गया है. जहाँ बीजेपी और जदयू ये दावा कर रही है कि सरकार उनकी हीं बनेगी वहीं दबे स्वर में वो ये भी स्वीकार कर रहें हैं की तेजस्वी यादव बहुत बड़ी चुनौती देते नज़र आ रहें हैं. बिहार में लोकप्रियता के मामले में तेजस्वी अभी सबसे टॉप पर हैं.
बीजेपी ने हालाँकि प्रचार में पूरा बल लगा दिया है. बड़े बड़े नेता रोज अलग अलग सीटों पर रैली कर रहें हैं. अधिकतर नेता जहाँ पकिस्तान, आतंकवाद, पुलवामा, सेना धर्म आदि से सम्बन्धित बात कर रहें हैं मगर तेजस्वी हैं की मुद्दे से हीं नहीं हट रहें. उन्होंने मुद्दा बनाया है बेरोजगारी को. और इतना बड़ा मुद्दा बना लिया है कि 10 लाख सरकारी नौकरी के जवाब में बीजेपी ने भी 19 लाख रोजगार की बात की है. तेजस्वी नितीश के साथ साथ पीएम मोदी और मोदी सरकार पर भी हमला करना नहीं भूलते हैं.
आज बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी की रैली हुई. रैली के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मोदी को 6 साल पुरानी बात याद दिलाई. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि 6 साल पहले 2014 में प्रधानमन्त्री की रैली मोतिहारी में हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बंद पड़ी चीनी मीलों को खोला जायेगा और वो चीनी चाय में घर घर पहुंचेगी. मगर आज जब 6 साल बाद मोदी जी रैली करने मोतिहारी आए तो उन्होंने इस पर कुछ भी नहीं कहा.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 2014 में मोतिहारी की चुनावी सभा में कहा था कि वो मोतिहारी की बंद चीनी मिल को शुरू करवा अगली बार मोतिहारी आगमन पर उसमें बनी चीनी की ही चाय पियेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
प्रधानमंत्री जी आज 6 वर्ष बाद मोतिहारी आए लेकिन उस बंद चीनी मिल एवं चाय के बारे में कुछ नहीं बोले?