किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार बैकफूट पर नज़र आ रही है. पहले विपक्ष का दवाब झेल रही सरकार को अब किसानों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं और अपनी मांगो को लेकर अडिग हैं. अब किसानों के समर्थन में नामी गिरामी लोग भी उतर रहें हैं. आपको बता दें कि कई फ़िल्मी सितारे समेत कई लोगों ने किसानों का समर्थन किया है. पंजाब से जुड़े फ़िल्मी सितारों समेत खली जैसे नामी गिरामी लोगों ने भी किसानों के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया है.

अब बॉलीवुड अभिनेता ने भी ट्वीट कर किसानों का साथ दिया है. सोनू सूद का ये ट्वीट ख़ूब वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसको शेयर कर रहें हैं. सोनू सूद का ये ट्वीट उन कुछ चुनिन्दा लोगों को जवाब है जो इस आन्दोलन पर सवाल उठा रहें थें.
किसान है हिंदुस्तान।
— sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा,” किसान है हिंदुस्तान”. अपने इस छोटे से ट्वीट के जरिए सोनू सूद ने बहुत बड़ा सन्देश दिया है.