कल यानि कि 12 जनवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा का जन्मदिन है . कल वो 49 वर्ष की हो जायेंगी . प्रियंका गाँधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पोती और पूर्व PM राजीव गाँधी की बेटी हैं . वह अपने आप में एक अद्वितीय व्यक्तित्व है और अक्सर प्रियंका गाँधी की तुलना दादी-माँ के साथ की जाती है. प्रियंका ने अपना पहला भाषण 16 साल की उम्र में दिया था . चूँकि वह एक नामी राजनैतिक परिवार से संबंध रखती हैं इसलिए बचपन से ही वो राजनैतिक कार्यक्रमों में शिरकत करते आई हैं लेकिन सक्रिय राजनीति का हिस्सा वो 2018-19 में बनीं. पूरा देश उनके राजनीति में प्रवेश का इंतजार कर रहा था मगर उन्होंने अपने बड़े भाई राहुल गाँधी को खुद से पहले आगे किया क्योंकि उनके ऊपर अपने बच्चों की भी जिम्मेदारी थी.
प्रियंका ने 18 फरवरी , 1997 को एक व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा से शादी की. उनके 2 बच्चे हैं , बेटा रेहान और बेटी मिराया. प्रियंका गाँधी ने अपनी प्राथमिक और उच्च शिक्षा मॉडर्न स्कूल और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली से पूरी की. उन्होंने 2010 में साइकोलॉजी विषय में स्नातक और फिर बौद्ध अध्ययन में एम.ए किया. सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने बिना वह अपनी माँ और भाई के संसदीय क्षेत्र का कामकाज संभालती थीं.
प्रियंका से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
1 . प्रियंका गाँधी बौद्ध धर्म की अनुयायी और उन्होंने विपासना के एक चिकित्सक एस एन गोयनका से इसकी शिक्षा प्राप्त की.
2 . प्रियंका ने अपना पहला भाषण 16 साल की उम्र में दिया था . राजनीति उन्हें विरासत में मिली है.
3 . प्रियंका गाँधी एक सख्त अनुशासनात्मक व्यक्ति हैं.
4 . उन्होंने अपने बचपन के दोस्त रॉबर्ट वाड्रा से 18 फरवरी, 1997 को शादी की थी. वह दिल्ली का एक व्यापारी है.
5 . रॉबर्ट वाड्रा की बहन मिशेल प्रियंका गांधी की सहपाठी और अच्छी दोस्त थीं.
6 . उनकी पसंदीदा पुस्तक जवाहरलाल नेहरु द्वारा लिखित ‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ है.
7. प्रियंका ने रेडियो ऑपरेटिंग में अपना करियर बनाने की कोशिश की थी.
8 . अमेठी और रायबरेली में लोग उन्हें भईया कह कर पुकारते थे क्योंकि उनके बाल छोटे हैं
9 . लोगों को प्रियंका के चेहरे में इंदिरा की छवि दिखती है क्योंकि उनका लुक अपनी दादी से मिलता है
प्रियंका गाँधी के कुछ खास थ्रोबेक फोटोज



